अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर में एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 60 वर्षीय विश्वनाथ दास घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और मृतक के दो पुत्र हैं। पुलिस ने शव को...
पताही,एसं। पताही थाना क्षेत्र के भकुरहिया - चोरमा मुख्य पथ स्थित परसौनी कपूर में रविवार की देर संध्या अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल वृद्ध की सोमवार देर रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुनैना देवी व बहुओ का रो-रो कर बुरा हाल है। मौत की सूचना पर पहुंची पताही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसौनी कपूर निवासी विश्वनाथ दास (60) गांव में किसी काम से गए थे। लौटने के क्रम में कोई अज्ञात वाहन उन्हें ठोकर मार भाग गया। आस पास लोगों के द्वारा परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए पताही लाया गया जहां से डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। वहां से भी डॉक्टरो ने बेहतर इलाज केलिए पटना रेफर किया पर रास्ते में ही सोमवार की रात्रि उनकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। एमएलसी प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया अनिल सिंह ने बताया की मृत विश्वनाथ दास का परिवार आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर है तथा मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक को दो पुत्र है। पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की सड़क दुर्घटना की सूचना पहले परिजनों द्वारा नहीं दी गई थी। इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों द्वारा सूचना दी गई जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है तथा आगे की कार्यवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।