मेहसी पीएनबी से लूट मामले में आठ गिरफ्तार
मेहसी के पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस ने आठ बदमाशों को चकिया से गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी हैं। एसपी नवीन चन्द्र झा का कहना है...
मेहसी के पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस ने आठ बदमाशों को चकिया से गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी हैं। एसपी नवीन चन्द्र झा का कहना है कि लूट की राशि में से तीन लाख अठाइस हजार रुपये कैश बरामद किया गया। बदमाशों के पास से पिस्तौल, कारतूस व लूट में उपयोग किये गये बाइक भी बरामद की गयी। गिरोह का सरगाना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर का मणि कुमार है जो चकिया में ही किराये के मकान में रहता था।
उसने बैंक लूट की योजना बनायी और तीन दिनों तक पहले रेकी की थी। एसपी श्री झा का कहना है कि मेहसी में सीएसपी संचालक से रुपये के साथ लूटे गये सेलफोन बरामद किया गया। लूट की घटना के बाद ही एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी व तकनीकी शाखा एक्शन में आ गयी। बदमाशों को भागने का मौका नहीं मिला। चकिया में ही एक-एककर सभी बदमाश पकड़े गये। लूट की राशि में कुछ कैश छिपाया गया है। जिसकी तलाश जारी है। बाइक सवार बदमाशों ने 20 मई को दिनदहाड़े पीएनबी की शाखा से पिस्तौल की नोक पर पांच लाख सतहतर हजार छह सौ चौतीस रुपये की लूट की थी।
बदमाशों ने इन घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी: 24 अपै्रल को पीपरा थाना क्षेत्र के कुड़िया एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र से पिस्टल की नोक पर चालीस हजार की लूट हुई। 04 मई को मेहसी थाने के महेन्द्र चौक पर हवाई फायरिंग कर सीएसपी संचालक से 80 हजार की लूट हुई। 08 मई को चकिया के व्यापार मंडल के समीप ग्राहक सेवा केन्द्र से पिस्तौल की नोक पर 70 हजार रुपये लूट लिये। मेहसी में पीएनबी की शाखा से 5 लाख 77 हजार 634 रुपये हथियार के बल पर लूट लिये।
गिरफ्तार आठ बदमाश
गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के कथइया थाना क्षेत्र के जसौली गांव के बाबुल कुमार,रत्नेश पाण्डेय, अरबिन्द कुमार, ठतिया गांव के प्रभात कुमार, मोतीपुर थाने के अंजनीकोर्ट गांव के मणि कुमार, चकिया थाने के बासघाट के राहुल कुमार, कथइया कोरिया गांव अनिल कुमार व बरुराज थाने के जसौली गांव के पिन्टू पाण्डेय शामिल हैं।
बदमाशों के पास से बरामद सामान
लूट की राशि से तीन लाख अठइस हजार नगद, तीन पिस्तौल, चौदह कारतूस, लूट की घटना में उपयोग किये गये चार बाइक, मेहसी में सीएसपी से लूटे गये सेलफोन व बैंककर्मी का बैग जिस बैग में लूट की राशि लेकर बदमाश भागे थे।
एसआईटी में थे शामिल
चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी में चकिया इंस्पेक्टर निर्मल कुमार,चकिया सर्किल इंस्पेक्टर रामाश्रय प्रसाद यादव, मेहसी एसएचओ अवनीश कुमार, पीपरा मुकेश कुमार, पीपराकोठी एसएचओ संजीव कुमार, मधुबन एसएचओ संतोष कुमार, दारोगा हृदयानंद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अतुल कुमार, तकनीकी शाखा के मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, सिपाही चिरंजीवी , नित्यानंद दुबे, मुजफ्फरपुर के कथइया एसएचओ सुनील कुमार व बरुराज एसएचओ अनुप कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।