रामगढ़वा व अरेराज बीइओ का अतरिक्त प्रभार ग्रहण करने का डीईओ ने दिया निर्देश
मोतिहारी में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने रामगढ़वा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामाधार पांडेय को निलंबित कर दिया है। अरेराज की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकुमारी चिकित्सा अवकाश पर हैं। डीईओ ने रामगढ़वा के...
मोतिहारी निप्र/अरेराज निस।निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना के द्वारा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़वा रामाधार पांडेय को निलंबित करने एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरेराज सुधाकुमारी के चिकित्सा अवकाश पर चले जाने के कारण रिक्त हुए दोनों पद पर अतिरिक्तप्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। रिक्त हो गया है ।डीईओ संजीव कुमार ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना, प्रह्लाद कुमार गुप्ता को रामगढ़वा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीका अतिरिक्त प्रभार जबकि बीइओ पहाड़पुर सत्येंद्र कुमार सिंह को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरेराज का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। निर्गत पत्र में रामगढ़वा वीडियो के पद पर नए पदस्थापन होने एवं अरेराज बीइओ सुधा कुमारी के कार्य पर वापस लौटने के साथ ही अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का उक्त आदेश स्वत समाप्त हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।