Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEast Champaran District Cricket League Service Club and Sports Club Victorious

सर्विस क्रिकेट क्लब व स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की टीम विजयी

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में सर्विस क्रिकेट क्लब और स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने अपने-अपने मैच जीत लिए। सर्विस क्लब ने मौर्या क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया, जबकि स्पोर्ट्स क्लब ने न्यू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 5 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.सत्यदेव प्रसाद स्मृति जिला क्रिकेट लीग मैच में सर्विस क्रिकेट क्लब व स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने अपने-अपने मैच जीत लिए। ग्राउंड-2 पर हुए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज करते हुए मौर्या क्रिकेट क्लब की टीम ने आर्यन के 39 रन व विभव के 22 रन के बदौलत 138/10(35) स्कोर खड़ा किया। सर्विस क्रिकेट क्लब के गेंदबाज समीर व युवराज ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में सर्विस क्लब की टीम मैन ऑफ द मैच देवा साह के 69 रन व गौरव सुमन के 57* रन के बदौलत 142/2(19.3) रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। मौर्या टीम के गेंदबाज सुभम व आर्यन को 1-1 विकेट मिला। मैच में अम्पायर की भूमिका में मो.तैयब व इब्राहीम लोधी रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर क्रमश: गौरव कुमार व फैसल गनी रहे। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राउंड-3 पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यू स्टार क्रिकेट क्लब सिर्फ 76/10(26.1) रन का स्कोर ही बना पाई। टीम की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज राजा बाबु 17 रन व मधुरंजन 11 रन ही दहाई का आंकड़ा को पार कर पाए। स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के गेंदबाज सुमंत गौतम व रजनीश(मैन ऑफ द मैच) ने 3-3 विकेट लिया। जवाब में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की टीम ने 78/4(13) का स्कोर बनाते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाज करण ने 25 रन व मणिकांत ने 24 रन की पारी खेली। न्यू स्टार टीम के गेंदबाज रोहन व अशद ने 1-1 विकेट मिला। मैच में अम्पायर की भूमिका वेदप्रकाश व कुमार राज ने निभाया।स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमश: प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू रहे। जिला क्रिकेट लीग के सभी मैचों का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के.स्पोर्ट्स मोतिहारी के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-2 पर आपन क्रिकेट क्लब का मुकाबला राजाबाजार क्रिकेट क्लब से व ग्राउंड-3 पर ढ़ाका क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला जूलियन क्रिकेट एकेडमी से होगा।

मौके पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें