Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEast Champaran District Cricket League Nehru Academy and MJ Sugouli Secure Wins

नेहरू क्रिकेट एकेडमी व एम जे के सुगौली विजयी

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में नेहरू क्रिकेट एकेडमी ने यंग एलेवन को 8 विकेट से और एम जे के सुगौली ने स्पोर्ट्स क्लब को 3 विकेट से हराया। नेहरू के रिषु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। अगले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
नेहरू क्रिकेट एकेडमी व एम जे के सुगौली विजयी

मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व. प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन ग्रुप-बी के मैच में नेहरू क्रिकेट एकेडमी ने यंग एलेवन एकेडमी को 8 विकेट व एम जे के सुगौली ने स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी को 3 विकेट से हरा दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राउंड-2 पर हुए मैच में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए यंग एलेवन एकेडमी सिर्फ 72/10(16.2) के स्कोर पर सिमट गई। टीम का एक बल्लेबाज दिलशाद(27 रन) के अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। नेहरू क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज रिषु ने 4 विकेट व आदित्य ने 2 विकेट लिए। जवाब में नेहरू क्रिकेट एकेडमी की टीम रिषु के 29 रन व अमृत के नाबाद 20 रन की पारी के बदौलत 76/2(14.5) के स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेहरू क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी रिषु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में गौरव कुमार व इब्राहीम लोधी रहे वही स्कोरर व कन्वेनर क्रमश: विवेक कुमार व फैसल गनी रहे।

वहीं ग्राउंड-3 पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी ने दिव्यांशु के 57 रन व महंत के 18 रन की पारी के बदौलत 155/10(28) रन का स्कोर बनाया। एम जे के सुगौली के गेंदबाज इमरान ने 4 विकेट व मैन ऑफ द मैच सरफराज ने 2 विकेट लिए। जवाब में एम जे के सुगौली ने नीलेश के 33 रन व सरफराज के 29 के बदौलत 157/7(25.3) का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी के गेंदबाज प्रिंस ने 3 विकेट व अमन ने 1 विकेट लिया। मैच में अम्पायर की भूमिका में कुमार राज व शत्रुधन कुमार रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू ने निभाया। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-2 पर यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी व चम्पारण क्रिकेट क्लब तथा ग्राउंड-3 पर राजाबाजार क्रिकेट एकेडमी व स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी के बीच मैच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें