Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEast Champaran District Cricket League Chakia and Kanaujia Secure Victories

चकिया क्रिकेट एकेडमी व कनौजिया क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी

ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट लीग में चकिया क्रिकेट एकेडमी ने राजाबाजार क्रिकेट क्लब को 16 रन से और कनौजिया क्रिकेट एकेडमी ने जूलियन क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया। चकिया ने 216 रन बनाए, जबकि राजाबाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 4 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.सत्यदेव प्रसाद स्मृति जिला क्रिकेट लीग मैच में चकिया क्रिकेट एकेडमी ने राजाबाजार क्रिकेट क्लब को 16 रन से व कनौजिया क्रिकेट एकेडमी ने जूलियन क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। ग्राउंड-2 पर हुए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज करते हुए चकिया की टीम ने अभिषेक के 57 रन व सिद्धान्त के 42 रन के बदौलत 216/5(35) स्कोर बनाया। राजाबाजार टीम के गेंदबाज रहमान व शुभम ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में राजाबाजार की टीम रहमान के 43 रन व किशन के 28 रन के बावजूद 200/10(34.4) रन ही बना पाई। चकिया के गेंदबाज विपिन ने 3 विकेट व पीयूष ने 2 विकेट लिया। जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चकिया के बल्लेबाज अभिषेक को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में मो.तैयब व इब्राहीम लोधी रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर क्रमश: गौरव कुमार व फैसल गनी रहे। ग्राउंड-3 पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए जूलियन की टीम ने रवि के 35 रन व अभिषेक के 27 रन के बदौलत 154/10(30) स्कोर खड़ा किया। कनौजिया के गेंदबाज नितेश ने 5 विकेट व बादल कनौजिया ने 2 विकेट लिया। जवाब में कनौजिया की टीम ने 21 ओवर में 155/3 का स्कोर बनाते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से बल्लेबाज आकाश ने 53 रन व सचिन ने 46 रन की पारी खेली। जूलियन टीम के गेंदबाज उत्तम ने 3 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कनौजिया टीम के गेंदबाज नितेश को मिला। मैच में अम्पायर की भूमिका वेदप्रकाश व कुमार राज ने निभाया। स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमश: प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू रहे।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल मौर्या क्रिकेट क्लब का मुकाबला सर्विस क्रिकेट क्लब से और स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी का मुकाबला न्यू स्टार क्रिकेट क्लब से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें