आपन क्रिकेट क्लब व जूलियन क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी
ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट लीग में आपन क्रिकेट क्लब ने राजाबाजार क्रिकेट क्लब को 49 रन से हराया। जूलियन क्रिकेट एकेडमी ने ढाका क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रेहान और...
मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.सत्यदेव प्रसाद स्मृति जिला क्रिकेट लीग मैच में आपन क्रिकेट क्लब ने राजाबाजार क्रिकेट क्लब को 49 रन से हरा दिया गया। वहीं जूलियन क्रिकेट एकेडमी ने ढ़ाका क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि ग्राउंड-2 पर हुए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज करते हुए आपन क्रिकेट क्लब की टीम ने हर्षित के 51 रन व सोहैल के 44 रन के बदौलत 202/10(30) स्कोर खड़ा किया। राजाबाजार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रहमान ने 3 विकेट व अभिनव ने 2 विकेट लिए। जवाब में राजाबाजार क्रिकेट क्लब अभिनव के 36 रन व किशन के 29 रन की पारी के बावजूद 153/10(25) रन ही बना सकी। आपन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच रेहान ने 4 विकेट व सूरज ने 2 विकेट लिया। मैच में अम्पायर की भूमिका में वेदप्रकाश व गौरव कुमार रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर क्रमश: इब्राहीम लोधी व फैसल गनी रहे।
इधर, ग्राउंड-3 पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ढ़ाका क्रिकेट क्लब सिर्फ 121/10(30) रन का स्कोर ही बना पाई।टीम की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज आर्यन खान 24 रन व निखिल 22 रन की पारी खेली।जूलियन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अभिनव ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में जूलियन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अभिनव के नाबाद 61 रन व अयान के 42 रन के बदौलत 125/2(22) का स्कोर बनाते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया। ढ़ाका क्रिकेट टीम टीम के गेंदबाज अजमुला व आर्यन ने 1-1 विकेट लिया।जूलियन के खिलाड़ी अभिनव को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच में अम्पायर की भूमिका मो.तैयब व कुमार राज ने निभाया।स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमश: प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू रहे।ज्ञात हो कि जिला क्रिकेट लीग के सभी मैचों का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के.स्पोर्ट्स मोतिहारी के सौजन्य से दिया जा रहा हैं।आज इसीडीसीए सचिव रवि राज व वरिष्ठ खिलाड़ी विश्वनाथ प्रसाद के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-2 पर मौर्या क्रिकेट क्लब का मुकाबला चकिया क्रिकेट एकेडमी से और ग्राउंड-3 पर कनौजिया क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी से होगा।
मौके पर बीसीए गवरनिंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,संत कुमार,रवि चुटुन इत्यादि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।