Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEast Champaran Cricket Association Annual Meeting District League Launch on December 12

12 दिसंबर से जिला क्रिकेट लीग की होगी शुरुआत

ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक खेल भवन मोतिहारी में सम्पन्न हुई। 12 दिसंबर से जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी जिसमें 23 रजिस्टर्ड क्रिकेट क्लब भाग लेंगे। कई समितियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 1 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) की एनुअल जेनरल मीटिंग(एजीएम) राजाबाजार मोतिहारी स्थित खेल भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष आकर्षण आदित्व की अनुपस्थिति में राजेश कुमार चौधरी उर्फ पप्पु चौधरी(अध्यक्ष अनुशासन समिति) ने अध्यक्षता किया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि 12 दिसंबर से जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ कर दिया जाएगा। रजिस्टर्ड 23 क्रिकेट क्लब को एलीट ग्रुप,ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटकर लीग मैच कराया जाएगा। एलीट ग्रुप का लीग पूर्व सचिव स्व.सत्यदेव प्रसाद चौधरी, ग्रुप ए का लीग पूर्व संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,ग्रुप बी का लीग शशि राज उर्फ राजा तथा टी-20 लीग मलय बनर्जी पुलक दा के नाम पर खेला जाएगा। श्री राज ने बताया कि पूर्व से निलंबित खिलाड़ी फैसल गनी का निलंबन कार्यकाल पूरा होने के उपरांत उनके दिए गए आवेदन पर विचारोपरांत निलंबन मुक्त किया गया। लीग मैच को सही ढंग से संपादित करने के लिए बैठक में कई समिति का गठन किया गया है जिसमें अनुशासन समिति,अम्पायर समिति,चयनसमिति,कोचिंग समिति इत्यादि प्रमुख है।साथ ही सचिव रवि राज ने सदस्यों के बीच बीते सत्र 2023-24 का आय-व्यय व वर्तमान सत्र के आय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। स्कूली क्रिकेट को भी इस साल से जिला क्रिकेट लीग में जोड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ।

मौके पर संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,रामप्रकाश सिन्हा, संत कुमार,रवि चुटुन,कुंदन कुमार आर्य,गुलाब खान,हरप्रीत सिंह सलूजा, इब्राहीम लोधी,रहमान खान,सूरजभान,महफूज आलम,आयन मिश्रा सहित रजिस्टर्ड क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें