Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEarthquake Safety Week Celebrated in Areraj Schools

छात्रों को दी गयी भूकम्प निरोधक गतिविधियों की जानकारी

अरेराज में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार के तहत सभी विद्यालयों में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। फोकल शिक्षकों ने बच्चों को भूकंप से बचाव के बारे में जानकारी दी। मॉक ड्रिल के माध्यम से भी छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 19 Jan 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on

अरेराज निसं। मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को अरेराज के सभी विद्यालयों में भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया। फोकल शिक्षकों के द्वारा अपने अपने विद्यालयों में बच्चों को भूकम्प से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी के एचएम मदनमोहन नाथ तिवारी ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में सुरक्षित शनिवार को सभी बच्चों को भूकम्प से बचाव को लेकर बच्चों को याद रखने योग्य सुरक्षात्मक जानकारी दी गयी। विद्यालय के प्रांगण में भूकंप और शीतलहर से बचने के लिए फोकल शिक्षक नए-नए गतिविधि कराकर भूकंप से कैसे जान बच सके उसकी जानकारी दी। सभी बच्चो को यह भी बताया गया कि भूकंप होने की संभावना दिखाई दे खुले में रहना है। वृक्ष के पास के पास बिजली के खंबे के पास कदापि नहीं रुकना है। शिर को दोनों हाथों से ढक कर रखना है। मौके पर शिक्षिका कुमारी किरण मिश्रा भी उपस्थित रही।दूसरी ओर

सुरक्षित शनिवार को यूएचएस रढिया में मीना मंच व बाल संसद के सभी सदस्यों को भुकंप से बचाव के बारे में जानकारी दी गई एवं मॉक ड्रिल कराया गया।एचएम त्रिलोकी कुमार तिवारी ने बताया कि फोकल शिक्षक अनिशुल हक के द्वारा भूकम्प निरोधी गतिविधियों के प्रति मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।मौके परशिक्षक ब्रजभूषण तिवारी व अतिरिक्त शिक्षक मोहन राउत की सक्रियता देखी गयी। इसके अतिरिक्त यूएचएस गोविंदगज,महराज गंज,पीपरा,झखडा,जीएमएस अरेराज बालक,चिन्तामनपुर उर्दू,बीएमसी रढिया,के खुले मैदान में भूकम्प से बचाव की जानकारी छात्रो को दी गयी। यूएमएस जनेरवा, प्रभारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अरेराज के प्राय: सभी विद्यालयों में भूकम्प निरोधक गतिविधियों का आयोजन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें