के वाई सी को लेकर डीलरों की हुई बैठक
केसरिया में, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने प्रवासी लाभुकों के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया। सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता वार्डवार कैम्प लगाकर कार्य में तेजी लाएंगे। 31 दिसंबर तक...
केसरिया, निज संवाददाता। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने कहा कि राशनकार्ड से संबंधित प्रवासी लाभुकों का ई-केवाईसी मिशन मोड में करें। ऐसे लाभुक छठ महापर्व में घर आये होंगे। इस कार्य को काफी गंभीरता से लें। सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता वार्डवार कैम्प लगाकर इस कार्य में तेजी लायें। ताकि निर्धारित तिथि तक सौ फीसदी ई-केवाईसी किया जा सके। केसरिया में शनिवार को ई-केवाईसी को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में ई-केवाईसी की कार्यप्रगति में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिन विक्रेताओं की ई-केवाईसी रिपोर्ट की स्थिति दयनीय होगी उनपर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को किसी भी जनवितरण प्रणाली दुकान पर जाकर नि:शुल्क कराया जा सकता है। ज्ञात हो कि राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसको लेकर 31 दिसंबर तक आखिरी तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुओं का नाम राशनकार्ड से विलोपित करते हुए ऐसे लाभुक को खाद्यान के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।