शराब पी कर महिला से दुर्व्यवहार करते एक गिरफ्तार
घोड़ासहन में शराब के नशे में एक युवक ने महिला के साथ भगत सिंह चौक पर आपत्तिजनक व्यवहार किया। महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मथुरा साह के पुत्र...

घोड़ासहन।शराब के नशे में शहर के व्यस्ततम भगत सिंह चौक पर महिला के साथ सरेआम आपत्तिजनक व्यवहार करते युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के नोनौरा ग्राम निवासी महिला ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की शाम वह पति के साथ घोड़ासहन बाजार में खरीददारी करने के लिये आयी थी। शाम को लौटते समय भगत सिंह चौक पर खड़ी थी तभी एक युवक गाली देते उसके पास आया और उसकी साड़ी खींचने लगा। शोर मचाने पर युवक उसके साथ मारपीट करने लगा। पति के द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक की पहचान भगवानपुर कोटवा घोड़ासहन के वार्ड संख्या-3 निवासी मथुरा साह के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। युवक के मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष मधुकर कुमार के अनुसार मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।