1.9 किलोग्राम मादक पदार्थ सहित एक कारोबारी धराया
बनकटवा में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तस्कर के पास से 1.9 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। यह गिरफ्तारी बडैला बॉर्डर के पास की गई। पकड़े गए तस्कर की पहचान अनिल...
बनकटवा,एक संवाददाता। जितना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारत नेपाल सीमा के बडैला बॉर्डर से सोमवार की रात्रि में बाइक पर लदे 1.9 किलोग्राम मादक पदार्थ सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ आने की सूचना मिली थी। जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमा सड़क के तीयर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर के पास से बाइक पर लदे 1.9 किलोग्राम चरस जप्त किया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल के सिमरौन गढ़ के नयका टोला निवासी अनिल कुमार यादव के रूप में हुई है।पकड़े गए तस्कर से मादक पदार्थ के खरीद विक्री के संबंध में गहन पूछ ताछ कर एनडीपीएस एक्ट के तहद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।