प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर अगरवा गांव में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में विकास कुमार को 890 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में 1775 पीस नारकोटिक्स साइकोट्रॉपिक्स ड्रग्स,...
बनकटवा,एक संवाददाता। जितना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित अगरवा गांव से एक युवक को प्रतिबंधित 890 पीस नशीली इंजेक्शन के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया युवक जितना थाना क्षेत्र के अगरवा निवासी सिंहासन यादव का पुत्र विकास कुमार है। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पकड़े गए विकास के निशानदेही पर मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में घोड़ासहन बाजार स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज के मालिक सुरेंद्र जायसवाल के घर में छापेमारी की गई। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीएनएस की धारा 107 के तहत घर को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित ड्रग्स, टेबलेट, सिरप सहित अन्य समान बरामद
छापेमारी के क्रम में आलमीरा, सोफा व पलंग में रखे 1775 पीस नारकोटिक्स साइकोट्रॉपिक्स ड्रग्स सहित टेबलेट, सिरप आदि बरामद किया गया। जिसे ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा एनडीपीएस के तहत प्रतिबंधित मादक दावा के रूप में चिह्नित भी किया गया। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की खबर सुनते ही दुकान मालिक भाग निकला।
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घर में छापेमारी के समय दुकान मालिक की पत्नी संजू जायसवाल व बेटा सत्यम जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक करवाई की जा रही है। छापेमारी दल में डीएसपी अशोक कुमार के अलावे घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज कुमार, जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, जितना थाना के अपर थानाध्यक्ष विकास आनंद, मजिस्ट्रेट के रूप में घोड़ासहन सीओ सहित ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस बल के अलावा एसएसबी 71वी बटालियन के अधिकारी तथा जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।