पवन कुमार सिंह बने यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष
मोतिहारी के यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (यूपीएसए) के अध्यक्ष डॉ एस एस राज ने मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। पवन कुमार सिंह ने संगठन की जिम्मेदारी...
मोतिहारी। जिले के यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (यूपीएसए) पूर्वी चम्पारण के अध्यक्ष डॉ एस एस राज ने मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह को एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। संगठन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष सह मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह ने कहा कि संग़ठन ने जो जिम्मेवारी दी है उसको वे हमेशा संगठन हित में हर संभव पूरा करेंगे और अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करेंगे। इनके मनोनयन पर यूपीएसए जिला अध्यक्ष डॉ एस एस राज, महासचिव रवि रंजन ठाकुर प्रफुल्ल , जिला अपर सचिव डॉ चंद्र भूषण कुमार , जिला उपाध्यक्ष सह पकड़ीदयाल अनुमंडल प्रभारी मदन भगत आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।