Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDM Inspects Road Construction at Motijheel Directs Quick Completion of Part B

मोतीझील अतिक्रमण मुक्त अभियान का डीएम ने किया निरीक्षण

मोतिहारी में डीएम ने नगर आयुक्त और एसडीओ के साथ मिलकर मोतीझील किनारे के पथ निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को पथ को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। पथ में तीन घाटों का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 21 Nov 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, हिंदुस्तान संवाददाता। डीएम ने नगर आयुक्त व एसडीओ मोतिहारी के साथ गुरुवार को मोतीझील किनारे रोइंग क्लब से मिस्कॉट पथ के पार्ट बी (गांधी चौक से मिसकॉट) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को इस पथ को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस इस पथ में तीन घाटों- वृक्षा घाट, साईं मंदिर घाट व मिस्काट घाट का निर्माण कराया जाएगा। पार्ट बी अंतर्गत पथ की कुल लंबाई 900 मीटर तथा 7 मीटर की चौड़ाई के अलावा पथ के किनारे आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा। डीएम के इस पथ का निर्माण शीघ्र करने के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि पथ के इस भाग का भी निर्माण ससमय करा लिया जाएगा। इसी क्रम में डीएम के द्वारा मोतीझील के किनारे कराए जा रहे पथ निर्माण में अवरोधक बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही का अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि जो शेष अतिक्रमण बचा हुआ है, उसे भी अविलंब हटाने की कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें