ओपीडी सेवा को पोर्टल पर अपलोड करें चिकत्सिक: डीएम
मोतिहारी में स्वास्थ्य विभाग की बैठक डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, भव्या कार्यक्रम की जानकारी और ओपीडी सेवाओं को डिजिटल बनाने पर चर्चा की गई। सभी मरीजों...

मोतिहारी, हप्रि.। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में राजेंद्र भवन में सोमवार को हुई। जिसमें जिले में उपलब्ध हो रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं, भव्या कार्यक्रम, ओपीडी सेवा सुनश्चिति कराने के साथ एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा समय से अपलोड कराए जाने क़ो लेकर व स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी सेवाओं का प्रखंडवार उपलब्धियों की समीक्षा की गईं। बैठक में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्या कार्यक्रम की वस्तिृत जानकारी देने के साथ ही भव्या के सभी मॉड्यूल पर क्षमता वर्धन भी किया गया। मौके पर डीएम की ओर से सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारीयों को नर्दिेश दिया गया कि सभी डॉक्टर समय पर ओपीडी सेवा दें व डाटा क़ो अपडेट करना सुनश्चिति करें। सभी मरीजों का शत-प्रतिशत वायटल जांच की जाये। सभी मरीजों का ऑनलाइन कंसलटेशन हो। अस्पताल मे आए हुए मरीजों का आयुष्मान आईडी बनाएं। स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों क़ो स्कैन एंड शेयर के माध्यम से रज्ट्रिरेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि रज्ट्रिरेशन काउंटर पर भीड़ से बच सके। ओपीडी व्यवस्था को पूर्णतःडिजिटलाइजेशन करते हुए पेपरलेस करने पर जोर दिया गया। एएनएम या स्टॉफ नर्स की ओर से मरीजों की वाईटल, चीफ कम्प्लेन आदि दर्ज करने का नर्दिेश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने एईएस जेई के मरीजों, ईलाज, अस्पताल व्यवस्था की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि ऐसे कोई लक्षण दिखे तो तुरंत बच्चे क़ो लेकर सरकारी अस्पताल ले आए । ताकि इलाज उपलब्ध कराया जा सकें। इसको लेकर आशा व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जागरूकता फैलाई जा रहीं है। जिले में बेहतर चिकत्सिाकीय कार्य करने पर सदर अस्पताल की डॉ रश्मि श्री, डॉ सुरुचि, रवि भूषण सिंह व ब्रजेश ओझा क़ो सम्मानित किया गया है। जिले के अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी अमानुल्लाह अमन ने बताया कि मई 2024 में भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 1लाख 21हजार 161 मरीज का पंजीकरण किया गया7 जिसमे कॉल 4757 मरीजों को ऑनलाइन कांस्टेलेशन प्रदान की गई। 28,790 मरीज का वाईटल एवं 48,200 मरीज का मुख्य समस्याओं का निदान किया गया। जिला प्रतिनिधि पी.एस.आई. इंडिया की ओर से परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित सूचकांक पर प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रदर्शित डाटा में वत्तिीय वर्ष 2024-25 महिला बंध्याकरण में जिले की उपलब्धि 58 प्रतिशत , पी.पी.आई.यू.सी.डी. 20 प्रतिशत व इन्जेक्शन अंतरा में 101 प्रतिशत की उपलब्धि थी । साथ हीं जिला प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया की ओर से डीएम से अनुरोध किया गया की जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र के शल्य कक्ष को सुदृढ़ किया जाए| बैठक में सिविल सर्जन, एसीएमओ, जिला सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम, अनुश्रवण पदाधिकारी, डीसीएम, डी.पी.सी. सभी प्रखंड के एमओआईसी, पीएसआई इंडिया,डब्लूएचओ, यूनिसेफ़,पिरामल स्वास्थ्य, सी 3 , सिफार,भव्या के जिला प्रतिनिधि व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।