विकास के कार्यों को गति देकर जिला को अग्रणी बनाएं: सांसद
मोतिहारी में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई। सांसद ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। विधायक और अन्य सदस्यों ने क्षेत्रीय विकास...
मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में गुरुवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा)की बैठक हुई। अध्यक्षता सांसद राधा मोहन सिंह ने की। सांसद ने कहा कि पदाधिकारी विकास के कार्यों को गति देकर उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करायें ताकि जिला अग्रणी बन सके। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आम जनता व जनप्रतिनिधियों के प्रति संवेदनशील रहे। समन्वय बनाकर सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करें। सरकार के स्तर पर जिला के विकास के लिए बहुत सारे निर्णय लिए गए हैं और उसके लिए सरकार की ओर से राशि भी निर्गत कर दी गई है। उसका सही दिशा में उपयोग करते हुए योजनाओं को समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में जीविका भवन का भी निर्माण किया जा रहा है, उसके उद्घाटन में भी संबंधित स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाये।
विधायकों ने सड़क, पंचायत सरकार भवन व ट्रांसफार्मर का मामला उठाया
सभी विधायक, विधान पार्षद, प्रखंडों के प्रमुख व समिति के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विकास से संबंधित मांगों को रखा व इसकी सूची उपलब्ध कराई। विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि सीएससी व सीएसपी के संचालन के लिए जो स्थान चिन्हित है इसका संचालन वहीं पर हो। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाले यह सेंटर आसपास के हाट या शहर से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां यह केंद्र कार्य कर रहे हैं वहां पर उसका बोर्ड भी लगवा दिया जाए ताकि लोगों को इसकी सहज जानकारी हो सके। माननीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि जिन पंचायत सरकार भवन के लिए एनओसी नहीं मिला है उसका एनओसी दिलवाकर वहां भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाए। माननीय विधायक मनोज कुमार यादव ने कोटवा देवी मंदिर के पास विवाह भवन के निर्माण तथा डुमरा चौक के पास रेल हाल्ट बनाने की मांग की। माननीय विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने कहा कि केसरिया प्रखंड के लिए 6 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाना है जिसके लिए सर्वे का कार्य हो गया है अत: उस पर पहल करने की आवश्यकता है। माननीय विधायक ई०शशि भूषण सिंह के द्वारा गांव को जोड़ने वाले संपर्क पथ के मरम्मत/निर्माण की मांग की गई। माननीय विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर ने ग्रामीण क्षेत्र में बैंक की शाखा खोलने की मांग की ताकि लोगों को उसका सुविधा मिल सके। माननीय विधान पार्षद श्री महेश्वर सिंह ने धनौती नदी से अतिक्रमण हटाने की मांग की। विभिन्न प्रखंड प्रमुखों के द्वारा भी अपने प्रखंड से संबंधित मुद्दों को उठाया गया।
जीविका से जुड़े समूह को 421 करोड़ का मिला चेक
जीविका से जुड़े समूह को विभिन्न बैंकों की ओर से प्रदत्त 421 करोड़ का चेक का वितरण किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय लिया गया है और जिन समस्याओं के बारे में जनप्रतिनिधि गण की ओर से बताया गया है उस पर तत्परता के साथ कार्रवाई होगी। इसके लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया जाएगा व इन सभी बिंदुओं पर कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन सदस्य गण को उपलब्ध कराया जाएगा।
समीक्षा बैठक में शामिल हुये विधायक व अधिकारी
समीक्षा बैठक में सांसद के साथ विधायक पवन कुमार जायसवाल, राणा रणधीर सिंह , श्याम बाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवारी, शशि भूषण सिंह, मनोज कुमार यादव, शमीम अहमद, विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर, महेश्वर सिंह, जिला के सभी प्रखंड प्रमुख, सांसद बेतिया व शिवहर के प्रतिनिधि, प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, डीडीसी शंभू शरण पांडेय सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।