Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDistrict Cricket League Launch in Motihari on January 3 2025

°आज से होगा जिला क्रिकेट लीग का आगाज

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 3 जनवरी 2025 को मोतिहारी के गांधी मैदान पर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। पहले मैच में यंग इलेवन क्रिकेट क्लब और अपन क्रिकेट क्लब आमने-सामने होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 2 Jan 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 व 3 पर 3 जनवरी 2025 से जिला क्रिकेट लीग का शुभारम्भ होने जा रहा है। सीनियर डिवीजन के अंतर्गत होनेवाले कल के मुकाबले में ग्राउंड-2 पर यंग इलेवन क्रिकेट क्लब और अपन क्रिकेट क्लब की टीम आमने-सामने होंगी। वहीं ग्राउंड-3 पर ब्रावो क्रिकेट क्लब की टीम ढाका क्रिकेट क्लब के सामने होंगी। इसीडीसीए सचिव रवि राज के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार की उपस्थिति रहेगी। बतौर विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अमरेश कुमार व उप-महापौर नगर निगम मोतिहारी लालबाबु गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही इसीडीसीए के सभी पदाधिकारी व इसीडीसीए से सम्बद्ध सभी क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी भी उदघाटन के मौके पर रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें