Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDistribution of Prasad Laddus from Ram Rath at Mahakaleshwar Temple
दर्शन के साथ प्रसाद पाने की रही होड़
रक्सौल में राम रथ से ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर भगवान का आरती भोग लड्डू प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं में इसे पाने के लिए होड़ मची रही। यह प्रसाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से लाया गया था और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 9 Dec 2024 11:52 PM
रक्सौल,एक संवाददाता।राम रथ से ज्योर्तिलिंग महा कालेश्वर भगवान का आरती भोग लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया।जिसे पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ रही।यह प्रसाद डिब्बे में पैक था,जो महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति(उज्जैन) से विशेष तौर पर बारात आयोजन समिति द्वारा लाया गया था,जो जनकपुर जानकी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लौटती बारात के दर्शनार्थियों को वितरित किया जा रहा था। श्री राम बारात जानकी बारात महोत्सव समिति सूत्रों के मुताबिक,बारात यात्रा के लिए खास तौर पर 1लाख 11हजार 111लड्डू लाया गया था।नेपाल में भी श्रद्धालुओ को वितरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।