सरकारी केन्द्रों पर ही गेहूं बेच प्राप्त करें उचित मूल्य: निदेशक
मोतिहारी में भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक दिव्य प्रकाश शुक्ला ने गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से गेहूं बेचने और समय पर उचित मूल्य प्राप्त करने की अपील की। इस वर्ष...

मोतिहारी,.। भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय, मोतिहारी के खजुरिया प्रखंड के गेहूँ खरीद केंद्र व राज्य सरकार के गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र बृंदावन पैक्स का एफसीआई उत्तर पूर्वी अंचल के कार्यकारी निदेशक दिव्य प्रकाश शुक्ला ने निरीक्षण किया। निदेशक ने उक्त दोनों केन्द्रो के भ्रमण के दौरान वहां मौजूद किसानों के साथ गेहूं अधिप्राप्ति सम्बंधित विभिन्न मुद्दों जैसे खुले बाजार भाव, निबंधन ,आवेदन की प्रक्रिया, भुगतान में लग रहे समय, केन्द्रो पर उपलब्ध मूल भूत सुविधाओं आदि मुद्दों पर चर्चा की। कार्यकारी निदेशक ने किसानों से आह्वाहन किया कि वे अपने गेहूं के उपज को सरकारी केन्द्रों पर बेचे तथा अपने उपज का भुगतान समय पर उचित मूल्य प्राप्त करें। इससे बिचौलियों से निजात मिलेगी। इस मौके पर निगम के उप महाप्रबंधक आनन्द कुमार, मंडल प्रबंधक राम गोपाल सहायक महाप्रबंधक (गु०नि०) सिकंदर मांझी , आयुष्मान शुक्ला, मंडल प्रबंधक. मुजफ्फरपुर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे । मंडल प्रबंधक राम गोपाल ने बताया कि इस वर्ष एफसीआइ ने पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में क्रमशः 07 एवं 08 गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। गेहूं खरीद के लिए सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल है । साथ ही केंद्र पर गेहूं बिक्री के 48 घंटों के अंदर किसानों के बैंक खाते में सीधा भुगतान बिना किसी कटौती के किया जा रहा है। अभी तक पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण में 72 किसानों से 3235 क्विंटल गेहूं अधिप्राप्ति की जा चुकी है। सभी किसानों का भुगतान 48 घंटो के भीतर ही उनके बैंक खातों में कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।