Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDIG Har Kishore Rai Suspends Muftasill Inspector for Negligence in Murder and Robbery Cases

कांड निष्पादन में लापरवाही पर थानाध्यक्ष निलंबित

मोतिहारी के बेतिया डीआईजी हरकिशोर राय ने इंस्पेक्टर मनीष कुमार को हत्या, लूट और डकैती में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हाल में एक निरीक्षण के दौरान लापरवाही की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
कांड निष्पादन में लापरवाही पर थानाध्यक्ष निलंबित

मोतिहारी। बेतिया डीआईजी हरकिशोर राय ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या, लूट व डकैती के कांडों में लापरवाही और पॉकेट डिस्पोजल के मामले में कार्रवाई की गई है। हाल में डीआईजी ने सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय के कार्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान उक्त लापरवाही सामने आई थी। इसको लेकर डीआईजी ने उक्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बीते सात फरवरी को अनुसंधान में लापरवाही को लेकर मुफस्सिल अंचल निरीक्षक पर भी कार्रवाई की गई थी। बेतिया डीआईजी हरकिशोर राय ने मुफस्सिल इंस्पेक्टर अरशद रजा पर विभागीय कार्यवाही शुरू करने की अनुशंसा की थी। इसके आधार पर अरशद को लाइन हाजिर कर दिया गया था। मारपीट में घायल की मौत मामले का मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर ने सुपरविजन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें