Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDhaka s Gudi Market Faces Encroachment Issues Amidst Local Business Struggles

ढाका गुदरी बाजार में अतिक्रमण सड़क पर लगता है सब्जी बाजार

ढाका का गुदरी बाजार अतिक्रमण का शिकार हो गया है, जिससे सब्जी और मछली की दुकानों को सड़क पर लगाना पड़ रहा है। दुकानदारों ने जगह का अतिक्रमण किया है, जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है। नगर परिषद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 21 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

सिकरहना। ढाका का गुदरी बाजार अतिक्रमण का शिकार है। गुदरी बाजार में ही सब्जी व मछली की दुकानें लगती हैं। बाजार का चारों ओर से अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण बाजार सिकुड़ कर संकीर्ण हो गया है। बाजार के बगल में स्थित दुकानदारों ने एस्बेस्टस गिराकर जगह का अतिक्रमण कर लिया गया है। बाजार में जगह नहीं रहने के कारण सब्जी की दुकानें सड़क पर ही लगती हैं। ढाका नगर परिषद कार्यालय के समीप मुख्य सड़क के अलावे नाली पर ही दुकान लगायी जाती है। इससे आवागमन में काफी परेशानी होती है। रोड चौड़ा होने के बाद भी एक ई रिक्सा को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गुदरी बाजार में स्थायी सब्जी विक्रेता द्वारा जरूरत से ज्यादा जगह पर कब्जा जमा लिए जाने से देहाती इलाके से सब्जी लेकर आनेवाले किसानों को परेशानी होती है। किसानों को जगह नहीं मिलने के कारण स्थायी दुकानदार मनमाने रेट पर सब्जी बेंचते हैं। गुदरी बाजार से अतिक्रमण हटाने व इसके सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद की बैठक में कई बार प्रस्ताव लिया गया। गुदरी बाजार से नगर परिषद को प्रतिवर्ष 6 लाख रुपए के राजस्व की आमदनी होती है। नगर परिषद के सभापति मो. इम्तेयाज अख्तर ने बताया कि नगर परिषद में रोड व नाला निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया का कार्य शुरू है। नए वर्ष में गुदरी बाजार से अतिक्रमण हटाने व उसके सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें