342 बोतल नेपाली शराब जब्त, एक धंधेबाज धराया
ढाका पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 342 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। करमावा नहर के पास से 313 बोतल शराब एक बाइक पर मिली, जबकि सराठा गांव के पास से एक धंधेबाज को 29 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 15 Dec 2024 11:00 PM
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 342 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। करमावा नहर के पास से एक बाइक पर लदे 313 बोतल शराब बरामद किया गया। पुलिस को देखते ही धंधेबाज बाइक छोड़ फरार हो गया। वहीं सराठा गांव के समीप से एक धंधेबाज को 29 बोतल नेपाली शराब सहित पकड़ा गया। पकड़ा गया धंधेबाज सराठा गांव के निवासी है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए पकड़े गए धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।