पूजा पंडालों में देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
मोतिहारी। मोतिहारी संवाददाता वासंतिक नवरात्रि की अष्टमी तिथि को लेकर नगर के दुर्गा मंदिरों...
मोतिहारी। मोतिहारी संवाददाता
वासंतिक नवरात्रि की अष्टमी तिथि को लेकर नगर के दुर्गा मंदिरों तथा पूजा पंडालों में माता के आठवें रूप महागौरी की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गयी। माता का पट खुलने के बाद से पूजा पंडालों में दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है। यहां विधि विधान से पूजा कर समाज व देश के कल्याण की कामना की जा रही है। भक्तों के द्वारा की जा रही आरती से आसपास का वातावरण पूरा भक्तिभाव में डूबा हुआ है।
आधीरात में हुई कालरात्रि की पूजा
सप्तमी तिथि सोमवार की मध्य रात्रि में नगर के दुर्गामंदिरों तथा पूजा पंडालों में माता के सातवें रूप माता कालरात्रि की पूजा की गयी। पूजा को लेकर आचार्यों ने एक सौ आठ या कहीं एक हजार आठ दीपक जलवाकर कालरात्रि का आवाहन किया गया। वहीं पूजा के दौरान कुष्माण्ड (भतुए) की बलि देकर पूजा सम्पन्न करायी।
मेहसी । मेहसी नगर पंचायत क्षेत्र के डाकबंगला चौक व बथना गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा के समय कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए पूजा पाठ कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।