Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDeteriorating Roads in Kotwa Safety Concerns for Commuters

कोटवा से अरेराज को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

कोटवा प्रखंड में सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है, जिससे यात्रा करना खतरनाक हो गया है। बड़े गड्ढों के कारण छोटी गाड़ियाँ जैसे टेम्पो और बाइक चलाना मुश्किल हो रहा है। विधायक ने सड़कों के निर्माण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 24 Nov 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on

कोटवा। कोटवा प्रखंड में कई पक्की सड़के जर्जर हो गई है। सड़कों में बने बड़े-बड़े गढ्ढों के चलते गाड़ियां हिचकोले खा कर चलती है। टूटे सड़कों के कारण सफर करना भी मुश्किल हो रहा है। खासकर छोटी वाहनों जैसे टेम्पो, ई रिक्शा, बाइक आदि से सफर करना खतरनाक बन गया है। सवारियों को हमेशा खतरा बना रहता है। आय दिन छोटी - छोटी घटनाएं हो रही है। कोटवा से अरेराज को जोड़ने वाली सड़क दिपउ से कररिया तक सात किलोमीटर खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया है। उक्त सड़क से प्रतिदिन स्कूल बस की छोटी बड़ी गाड़ियां गुजरती है। वहीं कई बसे भी यात्रियों को लाती ले जाती है। अरेराज प्रसिद्ध जगह होने के कारण सैकड़ों लोग पूजा करने के लिए आते - जाते हैं। ग्रामीण लखींद्र यादव, शिवजी प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण हुआ था।

उसके बाद एम आर (3054) शीर्ष से मरम्मत भी कराया गया था। लेकिन जल्द ही सड़क जर्जर हो गया। इसके अलावे कररिया चिरान के समीप से अहिरौलिया बाजार तक जाने वाली सड़क भी जर्जर हो चुकी है। नौगोल चौक से तुरकौलिया जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क की हालत भी काफी खराब हो गई है। हालांकि इस सड़क को बनवाने की कवायद शुरू की गई है, जिसका हाल ही में विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया है। इसके अलावे कोटवा बाजार से सोखा स्थान तक, देवी स्थान से दिपऊ धागड़ टोली तक की सड़के चलने लायक नहीं है।

कहते हैं विधायक

विधायक मनोज कुमार यादव ने बताया कि कुछ खराब सड़कों के निर्माण की कवायद चालू है। जिसका निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। वही कुछ सड़कों के निर्माण के लिए विभाग को बार बार पत्र दिया गया है।

लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें