मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे,खतरे की आशंका पर लगाया लाल कपड़ा
ढाका आजाद चौक से रूपहारा तक सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है, जिसमें गड्ढे बन गए हैं। इससे वाहनों को परेशानी हो रही है। घोड़ासहन में भी सड़कें बिखर गई हैं, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। केसरिया में भी...
सिकरहना। ढाका शिकारगंज सड़क में ढाका आजाद चौक से रूपहारा तक सड़क की हालत काफ ी जर्जर हो गयी है। जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। इससे इस सड़क से गुजरनेवाले वाहनों को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क में आजाद चौक ढाका से आगे मदनी टोला के समीप सड़क में बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसमें जलजमाव होने से यह पता नहीं चल पाता है कि इसमें कितने बड़े गड्ढे हैं। इस गड्ढे से खतरे की आशंका बढ़ गयी है। पिछले 8 नवम्बर को एक स्कॉर्पियो इस गड्ढे में पलटने से बच गयी, जिसमें करीब सात लोग सवार थे। इसके बाद एक पिकअप भी उलटते उलटते बची। खतरे को देखते हुए आसपास के लोगों ने एक लाल कपड़ा इस गड्ढे में टांग दिया। ताकि किसी वाहन चालक को यह समझ में आये कि यहां खतरा है। ढाका शिकारगंज सड़क में रूपहरी से चोरमा तक भारतमाला परियोजना के तहत सड़क का नये सिरे से निर्माण हो रहा है। लेकिन रूपहरी से ढाका तक सड़क की हालत काफी जर्जर है। यह सड़क आरडब्लूडी की है । नप के ईओ अजय कुमार ने बताया कि उक्त गड्ढे में ईंट का टुकड़ा डाल उसे मोटरेबल बना दिया जायेगा।
निर्माण के साथ ही बिखर गयी सड़क
घोड़ासहन। घोड़ासहन के बीरता चौक से मिडल स्कूल के रास्ते घोड़ासहन जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क जर्जर हो गयी है। एक दशक में दो विधायकों के द्वारा दो बार शिलान्यास के बाद इस सड़क के आधे भाग का निर्माण पिछले वर्ष किया गया, जो अब बिखरने लगा है। इधर मिडिल स्कूल से आगे के आधे भाग पर पत्थर डाल छोड़ दिया गया है।
इस सड़क पर उखड़े पत्थरों पर वाहन तो क्या अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इधर घोड़ासहन शहर के दोनो भागों को जोड़ने वाली रेलवे गुमटी सड़क ध्वस्त हो चुका है। शहर में प्रवेश के इस एकमात्र पीसीसी अब किसी भी सवारी के चलने लायक नहीं बचा है। दुपहिया वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना रोजमर्रा की बात बन गयी है। विदित हो कि इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए रेलवे के द्वारा बिहार सरकार को एक वर्ष पूर्व ही अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। इसके बाद भी निर्माण की दिशा में कोई कारवाई नहीं होने से लोग परेशान हैं।
बाढ़ग्रस्त इलाकों का सड़क की है दयनीय स्थिति
केसरिया। केसरिया प्रखंड के गंडक तटवर्ती गावों में सड़क व पुल पुलिया की स्थिति दयनीय है। ढेकहा गांव में जाने वाली सड़क बाढ़ से जर्जर हो चुकी है। वहीं मझरिया गांव जाने वाली पुल जो बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो चुका था। उसे मोटरेबल बना दिया गया है। वही मझरिया गांव जाने वाली सड़क का खस्ताहाल है। सड़क जगह जगह से टूट चुकी है। ग्रामीण राजू राउत, कुणाल सिंह, मुन्नू सिंह, उमेश राम इत्यादि ने मझरिया में नया पुल बनवाने की मांग की है। उधर ढेकहा वार्ड नंबर 9,10 व11 जाने वाली पथ का भी बुरा हाल है। इस पथ में अवस्थित पुलिया भी बाढ़ में ध्वस्त हो गया था,जिसे विभाग द्वारा मोटरेबल बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।