Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDeployment of mercury military on Indo-Nepal border

भारत-नेपाल सीमा पर पारा मिलिट्री की तैनाती

छह विधान सभा क्षेत्र मंे चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। नरकटिया, ढाका व रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का कई इलाका सीमा से सटता है। इसको लेकर सीमा क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 7 Nov 2020 03:14 AM
share Share
Follow Us on

छह विधान सभा क्षेत्र मंे चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। नरकटिया, ढाका व रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का कई इलाका सीमा से सटता है। इसको लेकर सीमा क्षेत्र के थानेदारों को भी अलर्ट कर दिया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि पांच घुड़सवार यूनिट को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। केन्द्रीय कारा से 15 कुख्यात बंदियों को दूसरे जेल मंे स्थानांतरण किया गया है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामला में 37 लोगांे पर एफआईआर दर्ज की गयी है। 34 हजार लोगांे पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। जिसमंे 5 हजार 410 लोगों ने बॉड नहीं भरा जिसके कारण वारंट जारी किया गया है। कोरोना से बचाव के लिये सभी सुरक्षा बलों को कीट उपलब्ध कराये गये हैं। 2569 मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री की की तैनाती की गयी। छह हजार बिहार पुलिस के अधिकारी व सात हजार जवान भी रहेंगे। चिरैया में 12 व नरकटिया विधानसभा में 48 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। चिरैया, ढाका,नरकटिया, सुगौली, रक्सौल व मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र में सात नवम्बर को चुनाव होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें