डिग्री कॉलेज मधुबन में प्रथम सेमेस्टर के सात मेजर विषयों की हुई प्रैक्टिकल परीक्षा
मधुबन के डिग्री कॉलेज में बड़ा दिन की छुट्टी के बाद कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिसमें 403 छात्रों ने...
मधुबन,निज संवाददाता। बड़ा दिन की छुट्टी के बाद कॉलेज खुलते ही गुरूवार को डिग्री कॉलेज मधुबन में रौनकता लौट आयी है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर के मेजर विषयों की पैक्टिकल भी शुरू हो गयी है। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक बैद्यनाथी राम ने बताया कि प्रथम दिन गुरूवार को विज्ञान के सभी मेजर विषय वनस्पति शास्त्र,भौतिकी,जंतु विज्ञान,रसायन शास्त्र,कला के भूगोल,मनोविज्ञान व गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 403 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। पीरीक्षा मेंं भौतिकी में17,रसायन शास्त्र में 7,जंतु विज्ञान में 55,मनोविज्ञान में130,भूगोल में122 व गृह विज्ञान में 54 परीक्षार्थी शामिल हुए। बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है। मौके पर प्राचार्य डॉ.विजय कुमार,डॉ.राकेश रंजन,डॉ.उमेश मल्लिक,डॉ.संतोष कुमार,डॉ.इमरान हुसैन,मदन लाल राही,शशि भूषण,अनमोल गुप्ता,अजीत कुमार आदि मौजूद थे।
पैकेज
केसीटीसी कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों का उत्साह
रक्सौल,नगर संवाददाता। शहर के केसीटीसी कॉलेज में बुधवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा संचालित हुई,जिसमें छात्रों की उपस्थिति अच्छी रही। आज धूप निकलने से छात्र कॉलेज आकर परीक्षा में शामिल हुए,प्रायोगिक परीक्षा देने के बाद छात्रों के चेहरे पर मुस्कान दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।