Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDead body of a youth found near the pond in Sayanagar village

सैयनगर गांव में तालाब के समीप मिला युवक का शव

मोतिहारी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुफस्सिल थाने के सैयनगर गांव में छठ घाट तालाब के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 10 May 2021 03:34 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मुफस्सिल थाने के सैयनगर गांव में छठ घाट तालाब के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। युवक की पहचान अनिल पासवान के रुप में की गई है जो रायसिंघा गांव का रहने वाला है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एसएचओ रोहित का कहना है कि युवक के सिर्फ गला पर काला निशान है। शरीर पर और जगह कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि युवक की हत्या की वजह क्या है। परिजनों की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है। वैसे पुलिस टीम अपने स्तर से जांच कर रही है।

युवक जिंस पैंट व फुल शर्ट पहना हुआ है। सुबह में एक व्यक्ति ने शव को देखा तो उसने गांव के लोगों को बताया। कुछ ही देर में वहां काफी भीड़ जमा हो गयी। सभी शव की पहचान करने में जुट गये। इस बीच वहां पुलिस पहुंची। आसपास गांव के लोगों की भी वहां भीड़ जमा हो गयी। उसके बाद शव की पहचान की गयी। लोग आशंका जता रहे है किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। हत्या का कारण अभी सामने नहीं आ सका है। परिजन भी अभी कुछ खोलकर बात नहीं कर रहे हैं। घर से कब निकला था इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। परिजनों का कहना है कि दाह संस्कार के बाद थाने में आवेदन दिया जायेगा। गला दबाकर उसकी हत्या की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें