किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने रंगदारी मांगनेवाला बदमाश गिरफ्तार
मोतिहारी में एक किशोरी का अश्लील वीडियो भेजकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए किशोरी के परिजनों से पैसे मांगे थे।...
मोतिहारी, निसं। किशोरी का आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो भेजकर रंगदारी मांगने के मामले में साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में अभियुक्त रामगढवा थाना क्षेत्र के रामगढवा गांव निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अभिनव परासर ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2025 को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें आरोपित ने एक किशोरी का अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके परिजन को ह्वाट्सएप के माध्यम से भेजा था। साथ ही उक्त वीडियो को अक्सर वायरल करने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग कर रहा था। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई थी। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार की सुबह अरुण कुमार को रामगढवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर हो रही है निगरानी
डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि साइबर अपराध करनेवालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। साइबर थाना की पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध करने से पूर्व एक बार जरुर सोंचे की इस तरह का कार्य समाज को दुषित करता है तथा अपराधी बनाता है। इससे बचें तथा अच्छे समाज के गठन में अपना योगदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।