Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCultural Celebration Chitragupt Puja Held in Pipra Motihari

दामोदरपुर में हुई चित्रगुप्त पूजन

मोतिहारी के पीपरा में नवयुवक चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा रविवार को चित्रगुप्त महाराज की पूजा का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से पूजा शुरू हुई और शाम चार बजे प्रसाद का वितरण किया गया। सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 3 Nov 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, हि.प्र.। पीपरा के दामोदरपुर में नवयुवक चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से रविवार को चित्रगुप्त महाराज की पूजा का आयोजन किया गया। विधिवत पूजन सुबह नौ बजे से शुरु हुई। दामोदरपुर व आसपास के गांवों के चित्रांश परिवार के लोग पूजन में शामिल हुये। शाम चार बजे से प्रसाद का वितरण किया गया। शाम आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। पूजा समिति के अधिवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि हर वर्ष चित्रांश परिवार के सहयोग से पूजन की जाती है। इस दौरान चित्रांश परिवार के सांगठनिक मजबूती पर बल दिया गया तथा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। पूजन में सुमन श्रीवास्तव.,राजीव श्रीवास्तव.,पवन श्रीवास्तव,चंदन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव,राजीव रंजन श्रीवास्तव,जीतेन्द्र श्रीवास्तव, जीतेश श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव,रुपेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि शामिल हुये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें