Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCRPF Soldier Ravi Ranjan Kumar Laid to Rest with Honors in Manipur After Controversial Shooting Incident

राजकीय सम्मान के साथ हुआ रविरंजन का अंतिम संस्कार

मणिपुर के एफ 120 बीएन कैंप में गोलीबारी में मृत सीआरपीएफ जवान रविरंजन कुमार का शव गांव लौटते ही अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने शहीद का दर्जा देने और स्मृति द्वार की मांग की। अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 16 Feb 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय सम्मान के साथ हुआ रविरंजन का अंतिम संस्कार

पहाड़पुर,निज संवाददाता। मणिपुर में एफ 120 बीएन कैंप में आपसी विवाद में गुरुवार की रात हुए गोलीबारी में मृत सिसवा मलदहिया गांव निवासी राजाराम प्रसाद के पुत्र सीआरपीएफ जवान रविरंजन कुमार (24) का शव रविवार को पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा।परिजनों के चीख पुकार के बीच पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं अनुमंडल क्षेत्र के अलग अलग गांवों से आए जनप्रतिनिधि,नेता व अन्य लोग परिजनों को ढांढस बढ़ा रहे थे। मृतक के शोक संतप्त परिजनों के घर में तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला है। परिजनों में शव आने में हुई विलम्ब को लेकर काफी रोष था। परिजन मृतक को शहीद का दर्जा देने,गांव के दोनों दिशाओं में स्मृति द्वार बनवाने को लेकर जिलाधिकारी व जिला पुलिस कप्तान की आने की मांग कर रहे थे। जिससे करीब चार घंटे तक अंतिम संस्कार का कार्य बाधित रहा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,बीडीओ अखिलेश कुमार शव के साथ आए मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ डीएसपी ध्रुव कुमार चौधरी के समझाने, उन्हें मांग पत्र सौंपने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। वहीं सीआरपीएफ अधिकारी ने विभाग द्वारा अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार नकद राशि मृतक के पिता को दिया।

इस दौरान सीआरपीएफ के बटालियन को गाइड कर रहे सीआरपीएफ अधिकारी हरिनाथ ठाकुर,लोकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में राजकीय सम्मान के साथ मृतक जवान रविरंजन का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,वर्तमान जिलाध्यक्ष पवन राज,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई.शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय,जनसुराज नेता कृष्णकांत मिश्र,लोजपा के गोरख तिवारी,मुखिया नसीम अहमद अंसारी,विश्वनाथ सिंह,ध्रुव प्रसाद सिंह,असलम हुसैन,सरपंच जहांगीर मिया,सफीर मियां सहित बड़ी संख्या में आए गणमान्य लोगों ने मृतक जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें