शहीद विकास झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
सुगौली में शहीद सीआरपीएफ जवान विकास झा के सम्मान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहले दिन सुगांव और श्रीपुर की टीमों के बीच मैच हुआ, जिसमें श्रीपुर ने सुगांव को 9 विकेट से हराया। इस...
सुगौली। निज संवाददाता शहीद सीआरपीएफ जवान विकास झा क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन सुग़ांव और श्रीपुर के बीच खेला गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मुखिया अवधेश कुशवाहा,पैक्स अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा समाजसेवी रोचक झा ने संयुक्त रूप से की। खेल के दौरान पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सुग़ांव की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपना 80 रन बनाते हुए विपक्षी टीम को जीतने के लिए 81 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जबाब में उतरी श्रीपुर की टीम ने अपना महज एक विकेट गंवाते हुए सुग़ांव की टीम को नौ विकेट से हराया। आज का मैन ऑफ द मैच श्रीपुर के रितेश कुमार को विजयेंद्र कुमार मिश्र ने भेंट की। टूर्नामेंट को देखने बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। वही आयोजन के बाबत समाजसेवी रोचक झा ने बताया कि बीते दो वर्ष पहले 1 दिसंबर को यहां के सीआरपीएफ जवान विकास झा की जम्मू में मौत हो गयी थी। वे अपने इस गांवनक क्रिकेट टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी थे। उनके निधन के दूसरे वर्ष उनकी याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।