Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCrisis in Mid-Day Meal Scheme as Rice Supply Halts in Motihari Schools

चावल की आपूर्ति नहीं होने से स्कूलों में एमडीएम के संचालन पर संकट

मोतिहारी जिले के स्कूलों में चावल की आपूर्ति नहीं होने से मध्याह्न भोजन योजना पर संकट आ गया है। अप्रैल से जून तक के चावल का आवंटन नहीं हुआ है, जिससे अधिकांश स्कूलों में चावल का स्टॉक खत्म हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
चावल की आपूर्ति नहीं होने से स्कूलों में एमडीएम के संचालन पर संकट

मोतिहारी,नप्रि। जिले के स्कूलों में चावल की आपूर्ति नहीं होने से एमडीएम के संचालन पर संकट खड़ा हो गया है। अप्रैल, मई व जून माह के चावल का आवंटन होना था। लेकिन अब तक चावल नहीं आया है। इससे अधिकांश स्कूलों में चावल का स्टॉक खत्म हो गया है। जिससे यहां एमडीएम से बच्चे वंचित हो रहे हैं। वहीं कुछ जगहों पर बचे हुए चावल व इधर-उधर के स्कूलों से लेकर काम चलाया जा रहा है। वहां भी अधिक दिन तक संचालन नहीं हो सकता। उल्लेखनीय है जिले के 3026 स्कूलों में एमडीएम का संचालन होता है। इस संबंध में डीपीओ पीएम पोषण योजना प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में चावल की आपूर्ति एसएफसी करती है। एसएफसी का कहना है कि राज्य खाद्य आयोग निदेशालय से आरओ जेनरेट नहीं किया गया है। जिसके कारण चावल का आवंटन नहीं हो रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें