Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCovid Testing Halted in Motihari Due to Technician Deployment Ending

प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से कोविड जांच ठप

मोतिहारी में कोविड जांच पिछले कई दिनों से बंद है, क्योंकि तकनीशियन की प्रतिनियुक्ति समाप्त हो गई है। जिला कोविड जांच नहीं हो रही है, हालांकि कुछ मरीजों की जांच अभी भी चल रही थी। ब्लड बैंक और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 22 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
 प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से कोविड जांच ठप

मोतिहारी, नगर संवाददाता। कोविड जांच कई रोज से बंद है। क्योंकि इसके लिए जिला में प्रतिनियुक्त टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापित जगह पर योगदान करने के नर्गित आदेश के बाद जिला कोविड की जांच नहीं हो रही है। इसकी सूचना आरटीपीसीआर के नोडल डॉक्टर सुनील कुमार ने सीएस को भेज दी है। बताते हैं कि जिला से भले ही कोरोना का संक्रमण समाप्त है। मगर जिला में पकड़े गए कैदी की और डॉक्टर के द्वारा जांच के लिए रेफर मरीज का कोविड की जांच लगातार हो रही थी। जांच के लिए टेक्नीशियन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लाए गए थे। अस्पताल सूत्र के अनुसार सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रतिनियुक्त टेक्नीशियन का भी प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से ब्लड बैंक की स्थिति भी चरमराने लगी है। जिसको लेकर ब्लड बैंक के नोडल डॉक्टर जीडी तिवारी ने सीएस को ब्लड बैंक बंद होने की स्थिति से अवगत कराया है।

बताया जाता है कि करीब 43 प्रतिनियुक्त कर्मी की प्रतिनियुक्ति समाप्त की गई है, जिसको लेकर मदर चाइल्ड वार्ड, ओटी से लेकर ब्लड बैंक और कोविड जांच की स्थिति गड़बड़ा गई है।

इस संबंध में सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के नर्दिेश पर प्रतिनियुक्ति समाप्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें