Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीCorona slows down the pace of wheat procurement in Motihari

मोतिहारी में कोरोना ने सुस्त की गेहूं खरीद की रफ्तार

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में कोरोना संक्रमण ने गेहूं खरीद की रफ्तार सुस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 20 May 2021 04:30 AM
share Share

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण ने गेहूं खरीद की रफ्तार सुस्त कर दी है। जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद गेहूं की अधिप्राप्ति जोर नहीं पकड़ रही है। जबकि जिले में गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य 4 हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर 28 हजार मीट्रिक टन कर दिया गया है। इसके बावजूद अभीतक जिले में मात्र 3415.86 मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पायी है।

जिले के 183 समितियों ने शुरू की है गेहूं की खरीद : जिले में गेहूं खरीद के लिए पैक्स व व्यापारमंडल सहित 183 समितियों का चयन किया गया है। जिसमें 178 पैक्स व 5 व्यापारमंडल के माध्यम से गेहूं की खरीद शुरू की गयी है। लेकिन कोरोना महामारी से किसान भी भयभीत हैं। जिससे तैयारी के बावजूद गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार जोर नहीं पकड़ रही है। हालांकि किसान जरूरत पड़ने पर बिचौलियों के हाथों 14 से 15 सौ प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेच दे रहे हैं। जबकि सरकारी दर 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।

किसानों को पोर्टल पर गेहूं की मात्रा करनी होगी अपलोड: पैक्सों में गेहूं ले जाने पहले किसानों को सहकारिता विभाग के पोर्टल पर गेहूं की मात्रा अपलोड करनी होगी। इसके लिए उसके वेबसाइट पर जाकर किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करने के बाद सर्च में जाने पर किसान का नाम व पता सहित अन्य सूचनाएं आ जाएंगी। इसके बाद किसान को पैक्स पर गेहूं ले जाने की तिथि व गेहूं की मात्रा अंकित करनी होगी। इसके साथ किसान सलाहकार का नाम व मोबाइल नंबर अपलोड करना होगा। इतना करने के बाद सुरक्षित पर क्लिक करने के बाद सहकारिता विभाग के पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा। इसके बाद पैक्स अध्यक्ष से संपर्क कर किसान उल्लेखित तिथि को क्रय केन्द्र पर गेहूं ले जाकर बेच सकेंगे।

किस प्रखंड में कितनी हुई गेहूं की खरीद

आदापुर 54 एमटी, अरेराज 225 एमटी, बंजरिया 270 एमटी, बनकटवा 27 एमटी, चकिया 270 एमटी, छौड़ादानो 60.50 एमटी, चिरैया 81 एमटी, ढाका 27 एमटी, घोड़ासहन 54 एमटी, हरसिद्धि 362 एमटी, कल्याणपुर 351 एमटी, केसरिया 108 एमटी, कोटवा 54 एमटी, मधुबन 54 एमटी, मेहसी 135 एमटी, मोतिहारी 123 एमटी, पहाड़पुर 27 एमटी, पकड़ीदयाल 27 एमटी, पताही 167.10 एमटी, फेनहारा 27 एमटी, पीपराकोठी 00, रामगढ़वा 27 एमटी, रक्सौल 173.50 एमटी, संग्रामपुर 185 एमटी, सुगौली 216 एमटी, तेतरिया 175 एमटी व तुरकौलिया प्रखंड में अबतक 135 एमटी ही गेहूं की खरीद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें