सुगौली में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
सुगौली। निज संवाददाता प्रखण्ड के दो अलग अलग गांवों में आरटीपीसीआर जांच में दो...
सुगौली। निज संवाददाता
प्रखण्ड के दो अलग अलग गांवों में आरटीपीसीआर जांच में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनो जगहों को कांटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रखण्ड के दक्षिणी सुगांव के वार्ड 3 तथा भरगावां के कौवाहा गांव के वार्ड 16 को माइक्रो कांटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास माइक्रो कांटेन्मेंट जोन बनाया गया है। इसको लेकर इस एरिया के लोगों का सैंपलिंग की जा रही है। सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। पीड़ित मरीज को बीमारी से बचाव को लेकर दवाओं का किट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।