बंजरिया व रामगढ़वा में सड़क निर्माण अविलंब पूरा करें-सांसद
मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता तिरहुत प्रमंडल क्षेत्र में बाढ़ पूर्व तैयारी को ले मंगलवार...
मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता
तिरहुत प्रमंडल क्षेत्र में बाढ़ पूर्व तैयारी को ले मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग हुयी। वर्चुअल मीटिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों के चर्चा के दरम्यान सुगौली व बंजरिया में बाढ़ निरोधक कार्यो पर असंतोष व्यक्त किया। कहा कि सुगौली विस के बंजरिया व रामगढ़वा क्षेत्र में अबतक बाढ़ निरोधक कार्य नहीं किये गये हैं, जो काफी चिंता का विषय है। कहा कि सुगौली विस के पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी के कार्यकाल के दौरान इन क्षेत्रों में कार्य की हमें चिंता नहीं करनी पड़ती थी। बंजरिया के लाल पर्सा से मधुमलती तक कोई कार्य नहीं हुआ है। सुगौली विस में कटाव निरोधक योजना का काम नहीं किया गया। तिलावे नदी के किनारे पंजियरवा पंचायत में भी कोई कार्य नहीं हुआ। रामगढ़वा प्रखंड में भेड़ीहारी से लाल पर्सा तक एक बांध बनना था, यह कार्य भी अबतक शुरू नहीं हो पाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिवेणी डिविजन को निर्देश दिया कि यहां भी कटाव से बचाव को कई जगह निरोधक कार्य काफी जरूरी है। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को बंजरिया के चैलाहा से सुगौली जनता चौक व रामगढ़वा बेला नहर चौक तक सड़क निर्माण को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। जानकारी सांसद के पीएस अखिलेश कुमार सिंह के हवाले से मीडिया प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।