कमांडर ने कैंप एरिया का किया अवलोकन
बिहार बटालियन द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण आज ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल पी के सिन्हा ने...
बिहार बटालियन द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण आज ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल पी के सिन्हा ने किया।
कर्नल सिन्हा ने मिलन परेड का निरीक्षण किया तथा मिलिट्री स्टॉफ, एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारियों व सिविल स्टॉफ से मिलकर उनकी समस्याओं की बाबत बातचीत की। इसके उपरांत उन्हें क्वॉर्टर गार्ड द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। निरीक्षण क्रम में कमांडर ने कैडेटों के लिविंग एरिया,लंगर, प्ले ग्राउंड,परेड ग्राउंड और पूरे कैंप एरिया का अवलोकन किया और व्यवस्था के प्रति संतोष ज़ाहिर किया। वे गवर्नर बैनर कैंप के प्रशिक्षु कैडेटों से भी मिले। ग्रुप कमांडर की अगवानी 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रम सेढ़ा,कर्नल पी के सिन्हा, कर्नल सुधांशु दीक्षित,कर्नल एस पी रथी,सूबेदार मेजर विश्वनाथ साह,सूबेदार रिक्ता बहादुर गुरुंग,सूबेदार टेक बहादुर थापा ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।