Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCold Weather Causes Surge in Seasonal Illnesses Among Children in Motihari

चिंता: ठंड के असर से घर-घर खांसी व सर्दी से पीड़ित हैं लोग

मोतिहारी में ठंड से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और डायरिया के मामलों में वृद्धि हुई है। सदर अस्पताल में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीज आ रहे हैं। अस्पताल में बच्चों के लिए दवाइयाँ पर्याप्त हैं। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 18 Jan 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी। बढ़ते ठंड का असर बच्चे से लेकर बड़े लोगों पर पड़ रहा है। हालत यह है कि घर-घर खांसी और सर्दी के मरीज बढ़ गए हैं। सदर अस्पताल में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीज सर्दी खांसी के आ रहे हैं। इसके अलावा डायरिया से भी पीड़ित बच्चे आ रहे हैं। सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में अभी बीमार बच्चों से फूल बेड भरा हुआ चल रहा है। पीकू वार्ड प्रभारी डॉ.पंकज कुमार ने बताया कि अभी वार्ड का बेड फूल चल रहा है। बच्चे भर्ती भी हो रहे हैं और डिस्चार्ज भी। सदर अस्पताल के नोडल डॉ.कुमार अमृतांशु ने बताया कि इस ठंड में सर्दी खांसी बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। दवा प्रयाप्त संख्या में है। ठंड से बच्चे को बचाना जरूरी है।

ठंड से बच्चों में बढ़ा मौसमी बीमारियों का प्रकोप

मधुबन। ठंड के प्रकोप से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार व कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। इन दिनों निजी क्लिनिकों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस बीमारी से पीड़ित ज्यादा बच्चे पहुंच रहे हैं। सीएचसी में बच्चों के लिए एंटीबायोटिक, पैरासिटामोल, कफ सीरप, एंटी एलर्जिक, एंटी डायरियल व जिंक दवा की बोतल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डॉ.इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के इलाज के साथ उसके अभिभावकों को ठंड से बचाने व डायरिया से पीड़ित बच्चे को जिंक व ओआरएस का घोल पिलाने की सलाह दी जा रही है। बताया कि वर्तमान समय की बीमारी ठंड के मौसम व वायरल प्रकोप की उपज है। इस बीमारी से सुरक्षा के लिए बच्चों को ठंड से बचाना अति आवश्यक है। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े इसको लिए जिला प्रशासन ने स्कूलों में पठन-पाठन ठप रखने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें