मोतिहारी में सीएम ने किया सत्तर घाट पुल का निरीक्षण

केसरिया(पू.चं)। निज संवाददाता केसरिया के सत्तर घाट पुल का रविवार को सीएम नीतीश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 22 March 2021 03:42 AM
share Share

केसरिया(पू.चं)। निज संवाददाता

केसरिया के सत्तर घाट पुल का रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। सीएम का काफिला बौद्ध स्तूप से जब लौट रहा था तो अचानक सत्तर घाट पुल पर रुका। सीएम ने गाड़ी से उतर कर पुल का निरीक्षण किया। वहां मौजूद पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिये। यहां बता दें कि 16 जून, 2020 को सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस पुल का उद्घाटन किया था। उसी दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा था कि वे सत्तर घाट पुल को देखने केसरिया जरूर आयेंगे। इस पुल का शिलान्यास वर्ष 2012 में सीएम ने केसरिया के बच्चा प्रसाद सिंह कॉलेज में किया था। इस पुल के बन जाने से केसरिया का सीधा जुड़ाव सारण के प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा से हो गया है। इसके पूर्व केसरिया के विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप का सीएम नीतीश कुमार ने अपनी गाड़ी में बैठे -बैठे ही अवलोकन किया। हालांकि सीएम अपनी गाड़ी से नहीं उतरे। गाड़ी में से ही उन्होंने बौद्ध स्तूप व कैफटेरिया भवन को देखा। मौके पर प्रभारी डीएम कमलेश्वर कुमार सिंह, एएसपी शैशव यादव, एडीएम शशि शेखर चौधरी, एसडीएम ब्रजेश कुमार, डीसीएलआर शंकर शरण, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ आभा कुमारी, थानाध्यक्ष विनय कुमार इत्यादि मौजूद थे। यहां बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित गंडक नदी के सारण तटबंध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने आये हुये थे। इसी दौरान वे बौद्ध स्तूप पहुंच गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें