पियक्कड़ सहित 14 को भेजे गये जेल
चिरैया पुलिस ने चौदह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें सूरज और संदीप को चोरी की बाइक और 50 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि अन्य को शराब पीकर उत्पात मचाने पर...
चिरैया, निज संवाददाता। चिरैया पुलिस ने चौदह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए व्यक्तियों में खोड़ा गांव निवासी सूरज कुमार व संदीप कुमार को चोरी की बाइक और 50 लीटर चुलाई शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। वही शत्रुघ्न पासवान, इफ्तेखार आलम,बनारसी पासवान, टुलू पासवान,विजय यादव, जितेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार व मुनचुन कुमार को शराब पीकर उत्पात मचाते हुए पकड़ा गया है। जबकि राजेश्वर राय, राजदेव राय,रामजी महतो और शिवनाथ राय को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।