Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीChildren s Day Celebrations in Kesariya Schools Honoring Jawaharlal Nehru

बच्चों ने केक काट काटकर मनाई चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस

केसरिया के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस मनाया गया। राजकीय मध्य विद्यालय केसरिया कन्या में पं. नेहरू की जयंती पर पुष्पार्पण किया गया। बच्चों ने केक काटकर श्रद्धांजलि दी और विद्यालय के सभी छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 14 Nov 2024 11:38 PM
share Share

केसरिया,निज संवाददा केसरिया के कई विद्यालयों में बाल दिवस मनाई गई। राजकीय मध्य विद्यालय केसरिया कन्या में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 135 वीं० जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों व शिक्षकों ने पं० नेहरू की तैल्य चित्र पर पुष्पार्पण कर नमन किया। बच्चों ने केक काटकर व दीप - अगरबत्ती प्रज्ज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया।

विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं को कलम, कॉपी, टॉफी, आदि देकर बाल दिवस की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पहले 20 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता था। परन्तु, सन् 1964 में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के देहावसान के उपरांत बच्चों से अत्याधिक लगाव के कारण भारतीय संसद ने पं० नेहरू के जन्म दिन 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया। उनका जन्म 14 नवम्बर सन 1889 ई० को इलाहाबाद में हुआ था।

कार्यक्रम में शिक्षक वासुदेव राम, ओम प्रकाश सिंह, नवल पासवान, सुरेश कुमार, तनु कुमारी, संजना कुमारी, रेखा, राधा रानी, पल्लवी कुमारी, देवराज, सोनु, संजीव कुमार, रुपाली कुमारी, मोहित, लाडली, राज चंदन आदि सभी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें