बाल दिवस पर प्रखंड क़े विभिन्न विद्यालयों में मनाया गया चाचा नेहरू की जयंती
पताही प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को चाचा नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने नेहरू जी के तैलचित्र पर फूल माला चढ़ाई और उनके जीवन पर...
पताही,एसं। पताही प्रखंड क़े विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को चाचा नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस क़े रूप मे मनाया गया। बाल दिवस क़े अवसर पर छात्र छात्राओं व शिक्षकों क़े द्वारा जवाहर लाल नेहरू क़े तैलचित्र पर फूल माला चढ़ा कर उनको याद किया गया। साथ ही शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भकुरहिया कन्या के प्रांगण में प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार सिंह तथा भकुरहिया कन्या में प्रधानाध्यापक मदन कुमार सिंह बेतौना मध्य विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बाल सभा का आयोजन हुआ जिसमें नेहरू जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया व बच्चों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षक राजेश कुमार मिश्रा, अयाज मोहसीन, सुमन कुमारी, रश्मि सिंह ,डौली भारती सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थिति रही। मौके पर सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं क़े बीच मिष्ठान व चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।