मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले के ट्रैफिक प्लान में होगा बदलाव
24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी। कार्यक्रम के तहत कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं और ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। बेतिया, रक्सौल और सुगौली की...
मोतिहारी, निसं। प्रगति यात्रा पर 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण जिला के अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होगा। प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का केसरिया, सुगौली के सुगांव, शहर के मजुराहां में कार्यक्रम निर्धारित है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। प्रगति यात्रा के दिन सुबह 8 बजे से साढे तीन बजे तक रुट डायवर्ट किया गया है। इसमें बेतिया से रक्सौल व सुगौली आने वाले भारी वाहनों को सुगौली-दुबौलिया मार्ग से जाना होगा। वहीं बेतिया से अरेराज, पीपरकोठी, चकिया की तरफ जानेवाले वाहनों को मझौलिया, जगदीशपुर मार्ग से पहाड़पुर, अरेराज होते हुए खजुरिया से पिपराकोठी की तरफ जाना होगा। इसके साथ ही गोपालगंज व चकिया से आने वाली गाड़ियां रामपुर खजुरिया से अरेराज होते हुए मझौलिया-जगदीशपुर मार्ग से बेतिया व रक्सौली की ओर जाएगी। जबकि मुजफ्फरपुर से आनेवाली गाड़ियों को पिपराकोठी से रामपुर खजुरिया से अरेराज होते हुए मझौलिया-जगदीशपुर मार्ग से बेतिया तथा रक्सौल की ओर जाएगी।
केसरिया में बनेगा 7 ड्रॉप गेट
केसरिया के सुंदरापुर में मुख्यमंत्री का सभा स्थल बनाया गया है। इसको लेकर सात ड्रॉप गेट बनाया गया है। इसमें लाला छपरा चौक, सुंदरापुर हाइस्कूल के सटे उत्तर सुंदरापुर गांव की ओर जानेवाली सड़क पर, सुंदरापुर हाइस्कूल के सटे उत्तर व दक्षिण सड़क पर, सत्तरघाट पुल के समीप, हेलीपैड के गेट से 50 मीटर पश्चिम सड़क पर व हेलीपैड़ वाले रास्ते के आगे नहर बांध पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। जबकि सत्तरघाट पुल की ओर खाली स्थान पर पार्किंग स्थल बन रहा है।
सुगौली में बनेगा 8 ड्रॉप गेट
सुगौली में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 8 जगहों पर ड्रॉप गेट बनेगा। इसमें फुलवरिया जानेवाली सड़क (हेलीपैड के पास), हरसिद्धि से आनेवाले मुख्य सड़क पर, छपवा बाजार-बेतिया से आनेवाली सड़क पर, तुरकौलिया से आनेवाली सड़क पर, मोतिहारी से आनेवाली सड़क-छपवा मोड़ से पहले, रक्सौल जानेवाली सड़क, बेतिया जानेवाली सड़क पर टॉल प्लाजा के पास, सुगांव से नुनथार जानेवाली गली, सुगांव में बरहिया टोला जानेवाली गली के पास ड्रॉप गेट बनेगा। वहीं सुगांव पोखर के बगल में खाली स्थान पर तथा फुलवरिया गांव की तरफ जानेवाले रास्ते में पार्किंग स्थल बन रहा है।
शहर सहित आसपास के कई रुट रहेंगे बाधित
शहर में 21 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया जा रहा है। हवाई अड्डा चौक, मजुराहां रोड़, सर्किट हाउस के दक्षिणी छोर, कोर्ट रेलवे गुमटी के पूर्वी छोर, आरओबी के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर दोनो तरफ, खेल भवन के सामने, उत्पाद थाना के पास से लेकर एमएस कॉलेज गेट, सिंघिया गुमटी, बंजरिया थाना के आगे ब्लॉक जानेवाले रोड़, बंजरिया थाना के सामने सहित 21 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। वहीं बंजरिया थाना क्षेत्र के शंकर ढाबा से चैलाहां बाजार से सिंघिया गुमटी से चांदमारी रैक प्वाइंट से चांदमारी चौक से बलुआ फ्लाई ओवर से राजा बाजार से कचहरी चौक से हवाई अड्डा चौक से बरियारपुर तक मार्ग को बाधित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।