Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsChhath Festival 2024 Someshwarnath Mahotsav in Areraj

श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव का अरेराज होगा दो दिवसीय आयोजन

अरेराज में छठ पर्व के अवसर पर श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव 2024 का आयोजन दो दिन होगा। सोमेश्वर उच्च विद्यालय के मैदान में तैयारी चल रही है। 04 और 05 नवम्बर को विभिन्न कलाकारों द्वारा भक्ति और लोक संगीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 3 Nov 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

अरेराज निसं। लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर अरेराज में श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव 2024 का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। सोमेश्वर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजन की तैयारी आरम्भ कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि अरेराज का अति महत्वपूर्ण अनन्त चतुर्दशी मेला के अवसर पर इस महोत्सव का आयोजन होना था जो अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया था। अनुमंडल प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिला स्तरीय कलाकार चयन समिति द्वारा दो दिवसीय प्रस्तुति को लेकर कलाकारों का चयन कर लिया गया है। 04 नवम्बर सोमवार को अपूर्वा प्रियदर्शी व श्वेता पंडित जबकि 05 नवम्बर मंगलवार को कमेडियन सुनील पाल ,ऐश्वर्या निगम व दीपाली सहाय की आकर्षक भक्ति व लोक संगीत की प्रस्तुति पर झूमेंगे अरेराज नगर वासी। इधर,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी के प्रधानाध्यापक मदनमोहन नाथ तिवारी ने बताया कि राजाराम उच्च विद्यालय हरसिद्धि,यूएमएस भेलानारी,जीएमएस जितवारपुर,यूएमएस पहाड़पुर ,अग्रदूत कम्प्यूटर संस्थान से जुड़े छात्र छात्राओ के द्वारा भी गंगा स्नान छठ झिझिया आदि पर्व को लेकर तैयार किये गए भक्ति भाव की प्रस्तृति को लेकर छात्र छत्राओ की ओर से विशेष तैयारी की गई है। इन बाल कलाकारो को भी अवसर का इन्तजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें