Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीChemists and Drug Inspectors Address Complaints in East Champaran

दवा व्यवसाई संघ के साथ ड्रग विभाग के पदाधिकारी की बैठक

मोतिहारी में, पूर्वी चंपारण जिला केमिस्ट एंड ड्रग्गीस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने सहायक औषधि नियंत्रक और ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बैठक की। शिकायतों पर चर्चा हुई और आश्वासन दिया गया कि दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 Oct 2024 10:52 PM
share Share

मोतिहारी,नगर संवाददाता। रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली से प्राप्त शिकायत के आलोक में पूर्वी चंपारण जिला केमिस्ट एंड ड्रग्गीस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशफाक करीम व सचिव ध्रुवदेव नारायण सिंह ने सहायक औषधि नियंत्रक प्रभात कुमार चौधरी व दयानंद प्रसाद ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बैठक की। जिसमें सुगौली,रक्सौल आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन प्राप्त हो रही शिकायत के आलोक में बात हुई। जिसमें पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि हमारे ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा किसी भी तरह से दवा दुकानदारों को परेशान नहीं किया जाएगा। लेकिन यह भी निर्देशित किया कि दुकान में कोई भी दवा बिना बिल के नहीं पाया जाना चाहिए। संपूर्ण चंपारण क्षेत्र के दवा दुकानदारों के साथ एक बैठक यथाशीघ्र आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें