सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की संस्कृत की परीक्षा में 173 परीक्षार्थियों ने लिया भाग
मधुबन सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। 173 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 164 कम्युनिकेटिव संस्कृत और 9 भाषा संस्कृत के थे। परीक्षा कदाचार...
मधुबन,निसं। सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को मधुबन सेंट्रल स्कूल मधुबन में बने केन्द्र पर संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। केन्द्राधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में 173 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। इसमें कम्युनिकेटिव संस्कृत विषय में 164 व भाषा संस्कृत में 9 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। इस केन्द्र पर दो विद्यालयों की परीक्षा हो रही है। विद्यालय के 9 कक्षों में18 वीक्षकों की देखरेख में परीक्षा संचालित हो रही है। दो वीक्षक को रिजर्व में रखा गया है। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है। केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।