Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCBSE 10th Board Exams Commence in Motihari English Paper Conducted Smoothly

अंग्रेजी के पैसेज व लिटरेचर राइटिंग से जुड़े प्रश्न थे कठिन

मोतिहारी में सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, जिसमें 68 सौ परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा 10:30 से 1:30 बजे तक चली। विद्यार्थियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 15 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी के पैसेज व लिटरेचर राइटिंग से जुड़े प्रश्न थे कठिन

मोतिहारी,निप्र। सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित हो रही है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संचालित हुई। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 18 मार्च तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिला में बनाया गया है 14 परीक्षा केंद्र:

परीक्षा के लिए पूर्वी चंपारण जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां दसवीं में करीब 68 सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल मोतिहारी, सीएमजे पब्लिक स्कूल मोतिहारी, कैंब्रीज पब्लिक स्कूल रक्सौल, सीआईएएस पब्लिक स्कूल, जीडीएस एकेडमी, जेएनवी पीपराकोठी, डीवी चंद्रहियां, जीवन पब्लिक स्कूल, लेवाना पब्लिक स्कूल चकिया, एमसी स्कूल मधुबन,एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल , मॉर्डन पब्लिक स्कूल, द डंकन एकेडमी रक्सौल व सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हैं।

परीक्षार्थियों ने कहा कि पैसेज व लिटरेचर राइटिंग से हुई परेशानी:

परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिला-जुला भाव दिख रहा था। अधिकांश परीक्षार्थियों को पैसेज व लिटरेचर राइटिंग से परेशानी हुई। जबकि उन्होंने ग्रामर व क्रियेटिव राइटिंग को आसान बताया। देवस्थली विद्यापीठ चंद्रहिया परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली अनुष्का कुमारी का कहना था कि सेक्शन ए का अंतिम पैसेज हार्ड लगा। ग्रामर के कुछ प्रश्न कठिन लगे। बाकि एवरेज रहा। वहीं, वंदना कुमारी के अनुसार पैसेज थोड़ा मुश्किल था। ग्रामर आसान था। क्रिएटिव राइटिंग एवरेज रहा। जबकि लिटरेचर राइटिंग उलझाने वाला था। खुशी कुमारी ने भी लिटरेचर राइटिंग व पैसेज को थोड़ा कठिन बताया। उसके अनुसार ग्रामर के प्रश्नो का आसानी से जवाब दे दिया। इधर, नवनीत का कहना था कि पेपर अच्छा गया है। इधर, सेंट जेवियर्स परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले रवि कुमार ने बताया कि पेपर अच्छा गया है। प्रश्न ठीक थे। वहीं पिंकी राज व दीपिका कुमारी ने पेपर अच्छा जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें