Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCar and Scooter Collision Near Chhapwa Serious Injuries Reported

कार से हुई टक्कर में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

सुगौली में छपवा मोतिहारी सड़क पर छेगराहां के पास कार और स्कूटी की टक्कर हुई। स्कूटी सवार मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि स्कूटी चालक को हल्की चोट आई। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 2 Nov 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

सुगौली, निज प्रतिनिधि। छपवा मोतिहारी सड़क में छेगराहां के पास एक कार व स्कूटी के टक्कर हुयी। जिसमें स्कूटी सवार भरगावा पंचायत के बढ़ेया निवासी मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया व स्कूटी चालक को हल्की चोट आयी । वहीं कार सवार सभी सुरक्षित बच गये। जबकि दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के साथ ही स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों की भीड़ जुट गयी । लोग गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार मुन्ना पासवान को छपवा एक निजी डाक्टर के पास ले गये । साथ ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली। घटना स्थल पर लोगों ने बताया कि कार छपवा की तरफ से मोतिहारी की ओर जा रही थी। वहीं स्कूटी छपरा बहास ग्रामीण सड़क से मुख्य मार्ग पर प्रवेश कर रही थी। कार चालक के द्वारा स्कूटी को बचाने का प्रयास किया गया। घायल मुन्ना पासवान का प्रथम उपचार छपवा में एक निजी डाक्टर के द्वारा करने के उपरांत सुगौली स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया। दोनों गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें